मालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल एवं बंटू ढाबा संचालक वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार (बंटू ) हमेशा सार्वजनिक सरोकार और पुनीत कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं और दिल खोलकर खर्च करते हैं। उन्होने गोवंश को दुर्घटनाओं से बचाने रेडियम पट्टे पहनाने का अभियान चलाया है जिसकी शुरुआत मंगलवार को हाईवे पर विचरण कर रहे वह वंश के गले में रेडियम पट्टे पहनाकर की गई इस अवसर पर श्री परिहार ने गौ सेवकों के साथ हाईवे के आसपास विचरण कर रहे सभी गोवंशों को ढूंढ ढूंढ कर रेडियम पट्टे पहनाए उसके बाद उन्होंने क्षेत्र के आसपास के गौ सेवकों को चमकीले रेडियम पट्टे वितरित किए और कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में आवारा निराश्रित विचरण कर रहे गौ वंश के गले में रेडियम पट्टी पहना है ताकि उन्हें हादसों से बचाया जा सके क्योंकि अधिकतर गोवंश रोड के आसपास बैठ जाते हैं जिससे वह वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटनाओं के शिकार होकर मर जाते हैं लेकिन रेडियम पट्टी से काफी हद तक दुर्घटनाओं से गोवंश को बचाया जा सकेगा।
समाजसेवी ने निजी खर्चे पर बनवाए 600 रेडियम पट्टे
दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे गोवंश को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी श्री परिहार ने निजी खर्चे पर रेडियम पट्टे बनवाए हैं और उनका लक्ष्य कि क्षेत्र में जितने भी गोवंश विचरण कर रहे हैं उन्हें ढूंढ ढूंढ कर रेडियम पट्टी बांधी जाए ताकि उनका जीवन बचाया जा सके उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय को गौ माता का दर्जा दिया गया है गौ माता की सेवा परमात्मा की सेवा करने के बराबर है उन्होंने बताया मुझे ऐसा करने में बहुत ही खुशी और सुकून महसूस होता है।
पूर्व में भी समाजसेवी ने गौ सेवकों को वितरित की थी दवाइयां
पूर्व में भी समाजसेवी श्री परिहार द्वारा बीमार घायल गायों के उपचार हेतु हजारों रुपए की दवाइयां गो सेवकों को वितरित की थी जिससे लंबे समय तक क्षेत्र में घायल बीमार गायों का उपचार होता रहा था। वह गो सेवकों को गोवंश के उपचार हेतु दवाइयां उपलब्ध कराते रहते हैं । रेडियम पट्टे बांधने के दौरान क्षेत्र के गौ सेवक उनके साथ रहे।