Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

निजी स्कूल की मनमानी : बच्चे की किताबें लेकर पहुंचा मजदूर, बोला- 2130 रु. में लाया हूं, कलेक्टर ने कहा- स्कूल की मान्यता सस्पेंड करो

भिंड : शहर के हलवाई खाना इलाके में रहने वाले एक मजदूर युवक कक्षा दो में पढ़ने वाले अपने बच्चे की किताबें लेकर सोमवार को दोपहर में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के पास पहुंच गया। इसने किताबें और उनका बिल दिखाते हुए बताया कि उसे यह किताबें 2 हजार 130 रुपए में दी गई हैं। इसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने डीपीसी को निर्देश दिए कि संबंधित स्कूल की मान्यता को निलंबित किया जाए।

हलवाई खाना निवासी इमदाद अहमद ने बताया कि वह फर्नीचर की दुकान पर मजदूरी करते हैं। उनका बच्चा कक्षा दो में मोहल्ले के ही एक निजी स्कूल में पढ़ता है। इस स्कूल के प्रबंधन ने किताबें खरीदने के लिए पर्ची दी, जिस पर सुविधा बुक स्टोर का नाम लिखा था।

यह किताबें दूसरी किसी दुकान पर उपलब्ध नहीं थीं। पुस्तक बाजार में संचालित इस दुकान से जब किताबें खरीदी, तो दुकानदार ने 2130 रुपए मांगे। मैंने इतनी अधिक कीमत सुनकर जब मोलभाव का प्रयास किया, तो दुकानदार ने साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, कॉपियों के लिए 500 रुपए और मांगे गए। लेकिन मेरे पास पूरे रुपए न होने की वजह से कॉपियां नहीं खरीद पाया।

किताबों में एक भी किताब NCERT की नहीं

इतना ही नहीं दुकानदार द्वारा कॉपियों के लिए 500 रुपए और मांगे गए। अहमद के पास इतने रुपए नहीं तो वे पूरी कॉपियां खरीदने में नाकाम रहे। इसमें सबसे बड़ी खास बात तो ये है कि इन किताबों में NCERT की एक भी किताब नहीं थी।

युवक किताब और उसका बिल लेकर कलेक्टर श्रीवास्तव के पास पहुंचा। कलेक्टर ने डीपीसी व्योमेश शर्मा को फोन कर तुरंत निर्देश दिए। कहा कि एक ही दुकान से ज्यादा रेट में किताबें खरीदने के लिए प्रेशर जमाने वाले सानिध्य विद्या निकेतन स्कूल की मान्यता तुरंत सस्पेंड की जाए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सेंट माइकल स्कूल की मान्यता भी सस्पेंड की गई थी।

[gtranslate]