ग्वालियर : आईपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी ग्वालियर की फेयरवेल पार्टी ( स्मृति संग्रह ) कार्यक्रम सिटी सेंटर स्थित डाउन टाऊन होटल में आयोजित किया गया जिसमे थर्ड ईयर के विधार्थियों ने डांस गाने आदि की प्रस्तुति की और फोर्थ ईयर के विधार्थियों को स्नेह पूर्वक गिफ्ट देकर विदाई समारोह का कार्यक्रम आगे बड़ाया साथ ही सीनियर विधार्थियों ने भी सांस्कृतिक प्रतुति दी जिसमें मिस फेयरवेल का खिताब श्रेया श्रीवास्तव एवं मिस इव फेयरवेल का खिताब निकिता ने अपने नाम किया साथ ही मिस्टर फेयरवेल चंद्रकांत साक्य एवं मिस्टर इव फेयरवेल सोनू धाकड़ और जय शर्मा बने।
जूनियर विद्यार्थियों में अनंत दुबे, खुशी त्यागी, शिवम, ध्रुव गोयल अन्य विद्यार्थियों सहित सीनियर विद्यार्थियों में मयंक शर्मा, सोहिल खान, जय शर्मा आदि सहित अन्य सीनियर विद्यार्थी स्मृति संग्रह कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर आईपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के शिक्षक डॉ भरत त्यागी, डॉ संदीप जैन और डॉ अमित जैन, डॉ अमन श्रीवास्तव, राधारमन तिवारी, हीरेष दत्त, रवि शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।