Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मुरैना : ग्राहकों से खरीदकर चावल का व्यापार करने पर एफ.आई.आर.

मुरैना : पोरसा के व्यापारी आकाश सिंह तोमर व ट्रक चालक विष्णु बघेल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सिविल लाइन थाने में रविवार को पुलिस प्राथमिक जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री संजीव शर्मा द्वारा कार्यवाही कराई गई है। व्यापारी द्वारा ग्राहकों से चावल खरीदकर उसे ट्रक में भरकर धौलपुर भेजा जा रहा था।

तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर अम्बाह बाईपास से थाना पुलिस सिविल लाइन द्वारा ट्रक को पकड़कर थाने लाया गया, जिसमें 560 प्लास्टिक की बोरी 350 क्विंटल चावल भरा हुआ था। जिसकी जाँच जिला आपूर्ति नियंत्रक मुरैना द्वारा करने पर चावल वितरण प्रणाली का पाये जाने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई। ट्रक को मय चावल के जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 24 लाख 86 हजार रुपये है।

[gtranslate]