जबलपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सक्सेना तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती जयति सिंह के मार्गदर्शन में लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में लोकसभा निर्वाचन-24 में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के समस्त अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की सहभागिता रही। जिला स्वीप समन्वयक ने स्वीप गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर आगामी एक माह की अवधि में स्वीप गतिविधियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।