Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

गोहद : महिलाओं को अधूरी सूचना देकर सिलाई मशीन योजना के नाम पर सीएससी संचालक कर रहे भ्रमित, क्या होगी कोई कार्यवाही

गोहद : पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के सीएससी संचालकों की ओर से पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत भरे जा रहे आवेदन में महिलाओं को सिलाई मशीन मिलने का लालच देकर उनसे 100-150 रुपए वसूलकर धड़ल्ले से आवेदन भराएं जा रहे हैं, लेकिन जिस पीएम विश्वकर्मा याेजना योजना में महिलाएं आवेदन भर रही है उसमें कहीं भी सिलाई मशीन मिलने का जिक्र तक नहीं है।

पीएम विश्वकर्मा याेजना के बारे में जाने महिलाएं

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत बढ़ई (सुथार), नाव निर्माता, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार/ पत्थर तराशने वाला/ पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार)/ जूता बनाने वाला/ फुटवियर कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी निर्माता/ टोकरी वेवर/ चटाई निर्माता/ कॉयर बुनकर/ झाड़ू निर्माता, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला निर्माता (मालाकार), धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माता। जैसे 18 व्यापार क्षेत्र को रखा गया है। इस व्यापार में लोग पीढ़ी दर पीढ़ी काम कर रहे हैं।

इस योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है, फिर इसे संबंधित विभाग में स्वंय के कार्य क्षेत्र और तैयार किए कुछ कार्यों के फोटो के साथ जमा करना है।

इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन तीन चरण में संबंधित विभाग, जिला प्रशासन और मुख्य विभाग द्वारा भोपाल में किया जाएगा और इसके बाद चयनित हितग्राहियों को 5 से 7 दिन व्यापार के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद 15,000 रुपए की टूल किट के लिए योग्यता और 3 लाख का ऋण 5 प्रतिशत के ब्याज दर पर मिलेगा। इसका मतलब सिलाई मशीन नहीं हितग्राहियों को प्रशिक्षण और व्यापार के लिए राशि दी जाएगी।

Fact Check : पीएम सिलाई मशीन योजना के नाम से फर्जी पोस्ट हुई वायरल

पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक कर इस वायरल मैसेज को फर्जी और ठगी का एक प्रयास बताया है. पीआईबी ने ट्वीट कर बताया है कि केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है और यह ठगी का एक प्रयास हो सकता है. लोगों को इससे सावधान रहने की अपील भी पीआईबी ने की है.

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के नाम से एक नई स्कीम लॉन्च की है। इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दी जाएगी।

विश्वास न्यूज। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के नाम से एक नई स्कीम लॉन्च की है। इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दी जाएगी।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। क्लिकबेट यूआरएल गलत जानकारी के साथ वायरल किया जा रहा है। इस तरह के लिंक पर क्लिक न करें।

इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/scam/fact-check-free-pm-sewing-machine-scheme-false-viral-post/

फेसबुक यूजर ‘रॉयल3119’ ने 7 सितंबर 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “PM Free Silai Machine.(आवेदन) फ्री सिलाई मशीन योजना 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Free Silai Machine Yojana 2023 Online Application Form PDF, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन सहायता योजना पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड | पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म डाउनलोड, लिस्ट में नाम देखें– हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक नई योजना आरम्भ की गई है, जिसका नाम फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 है। हमारे देश की महिलाओं को रोजगार देने के।”

गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमने पाया कि गूगल इस तरह की फर्जी वेबसाइट से भरा हुआ हैं, जो इस तरह के दावे करती हैं और यूजर का डेटा चोरी करती हैं। फेसबुक पर भी समान और मिलते-जुलते दावों के साथ कई यूजर्स ने इस तरह के फेक लिंक को शेयर किया हुआ है।

इस दावे की पूरी सच्चाई जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरे फैक्ट चेक को पढ़ा जा सकता है।

https://www.vishvasnews.com/scam/fact-check-free-pm-sewing-machine-scheme-false-viral-post/

[gtranslate]