मालनपुर /औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित सूर्या स्टील पाइप कंपनी में शुक्रवार की रात्रि मशीन की चपेट में आ जाने से एक श्रमिक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दशरथ सिंह पुत्र फुद्दी राम जाटव उम्र 45 वर्ष निवासी रमले का पुरा थाना बागचीनी जिला मुरैना हाल मालनपुर हर रोज की तरह नाइट शिफ्ट में कंपनी में कार्य करने गया था तभी अचानक रात्रि 10:30 बजे श्रमिक मशीन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मे उसे मृत घोषित कर दिया पता चलते ही श्रमिक के परिजन फैक्ट्री गेट पर पहुंचकर हंगामा करने लगे तभी पता चलते ही मालनपुर थाना प्रभारी विश्व दीप सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ,गोहद एसडीओपी सौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे मो थाना प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर संतोष यादव भी पुलिस बल के साथ पहुंचे साथ ही साथ गोहद, गोहद चौराहा , इत्यादि थानों का पुलिस बल भी फैक्ट्री पर तैनात कर दिया गया।
जानकारी मिलते ही गोहद विधायक केशव देसाई भी फैक्ट्री पर पहुंचे और मृतक श्रमिक के परिजनों से मुलाकात की lअधिकारियों ने परिजनों से बात कर समझाया और फैक्ट्री प्रबंधन से बात की, फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मृतक श्रमिक की पत्नी को आर्थिक सहयोग के तौर पर 6 लाख रु का चेक और अंतिम संस्कार हेतु दस हजार रु नगद प्रदान किए और मृतक श्रमिक के लड़के को नौकरी पर रखने का वादा किया साथ ही साथ फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा कहा गया कि ईएसआई द्वारा चार लाख रुपए की सहायता मृतक श्रमिक के परिजनों को दिलाई जाएगी, मौके पर गोहद एसडीएम पराग जैन , नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव ने मृतक श्रमिक के परिजनों को बताया कि नियम अनुसार शासन द्वारा जो भी मदद होगी हर संभव की जाएगी।
घटना के बाद फैक्ट्री के जी एम मुकुल चतुर्वेदी ने शोक व्यक्त किया और कहा कि हम इस घटना से बहुत दुखी है और पीड़ित परिवार के हर संभव साथ खड़े हैं