Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मालनपुर : करखानें में काम करते समय मशीन की चपेट में आया श्रमिक, हुई मौत, फैक्ट्री प्रबंधन ने जताया शोक, आर्थिक सहायता दी

मालनपुर /औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित सूर्या स्टील पाइप कंपनी में शुक्रवार की रात्रि मशीन की चपेट में आ जाने से एक श्रमिक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दशरथ सिंह पुत्र फुद्दी राम जाटव उम्र 45 वर्ष निवासी रमले का पुरा थाना बागचीनी जिला मुरैना हाल मालनपुर हर रोज की तरह नाइट शिफ्ट में कंपनी में कार्य करने गया था तभी अचानक रात्रि 10:30 बजे श्रमिक मशीन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मे उसे मृत घोषित कर दिया पता चलते ही श्रमिक के परिजन फैक्ट्री गेट पर पहुंचकर हंगामा करने लगे तभी पता चलते ही मालनपुर थाना प्रभारी विश्व दीप सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ,गोहद एसडीओपी सौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे मो थाना प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर संतोष यादव भी पुलिस बल के साथ पहुंचे साथ ही साथ गोहद, गोहद चौराहा , इत्यादि थानों का पुलिस बल भी फैक्ट्री पर तैनात कर दिया गया।

जानकारी मिलते ही गोहद विधायक केशव देसाई भी फैक्ट्री पर पहुंचे और मृतक श्रमिक के परिजनों से मुलाकात की lअधिकारियों ने परिजनों से बात कर समझाया और फैक्ट्री प्रबंधन से बात की, फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मृतक श्रमिक की पत्नी को आर्थिक सहयोग के तौर पर 6 लाख रु का चेक और अंतिम संस्कार हेतु दस हजार रु नगद प्रदान किए और मृतक श्रमिक के लड़के को नौकरी पर रखने का वादा किया साथ ही साथ फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा कहा गया कि ईएसआई द्वारा चार लाख रुपए की सहायता मृतक श्रमिक के परिजनों को दिलाई जाएगी, मौके पर गोहद एसडीएम पराग जैन , नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव ने मृतक श्रमिक के परिजनों को बताया कि नियम अनुसार शासन द्वारा जो भी मदद होगी हर संभव की जाएगी।

घटना के बाद फैक्ट्री के जी एम मुकुल चतुर्वेदी ने शोक व्यक्त किया और कहा कि हम इस घटना से बहुत दुखी है और पीड़ित परिवार के हर संभव साथ खड़े हैं

[gtranslate]