मालनपुर / औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित सूर्या रोशनी ग्राउंड में कल सुबह यानी 9 मार्च से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सूर्या रोशनी ,सन फार्मा, विक्रम वूलन, जीके टायर, सीजी पावर, जमना ऑटो, ,सुप्रीम, मोंडलेज़, hrxi, टेवा, एक्जो नोबेल, जेबी मंगाराम, गोदरेज, अडेनी पीआरएल, इकॉन एंट्री कंपनियां क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी क्रिकेट 9 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगा जिसमें विभिन्न कंपनियों के प्रबंधन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहेंगे
मालनपुर : सूर्य रोशनी में कल सुबह से होगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
