मालनपुर l कस्बे के गौड कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास पंडित नरेंद्र गौड ने सुदामा चरित्र का वर्णन किया इस दौरान भक्ति में लीन होकर परीक्षत छोटेलाल गौड़ पत्नी सुशीला गौड भक्ति विभोर होते हुए दिखाई दे रहे थे।
इस दौरान कथा स्थल भक्तिमय हो गया और कथा सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए lमालनपुर स्थित गौड कॉलोनी में पिछले 7 दिनों से श्रीमद् भागवत कथा चल रही है।
कथा के अंतिम दिन कथा व्यास पंडित नरेंद्र गौड़ ने बताया कि भगवान श्री कृष्णा और सुदामा के बीच अच्छी दोस्ती थी उन्होंने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सच्ची दोस्ती में छल और कपट नहीं करना चाहिए ऐसा करने से पाप होता है श्री कृष्ण से बचपन में सुदामा ने कपट किया था जिसके चलते सुदामा की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई ।
बरसों बाद श्री कृष्ण से मिलने पर सुदामा की स्थिति में सुधार हुआ कथा सुनकर पंडाल में बैठे भक्त विभोर हो गए जिसके साथ ही वातावरण भक्तिमय हो गया लोगों ने श्री कृष्ण के जयकारे लगाने शुरू कर दिए ।इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय विधायक केशव देसाई भागवत कथा में सम्मिलित हुए और कथावाचक पंडित नरेंद्र गौड़ जी का भव्य स्वागत किया तो पंडित व्यास जी ने भी उन्हें माला पहनकर आशीर्वाद प्रदान किया l कथा समाप्त होने के बाद सभी को प्रसादी वितरण किया गया। कथा में उपस्थित रहे बाबूलाल गौर छोटेलाल गौड़, रमेश गौड ,जगदीश प्रसाद गौड़, शोभाराम गौड, द्वारका प्रसाद गौड ,राधेश्याम गोड, बंटी गौड, उमेश गौड ,प्रमोद गौड ,महेश गौड ,डीके शर्मा, मनोज शर्मा, सेवाराम शर्मा, संतोष शर्मा, गोलू गौड आदि भक्तजनों ने कथा का रसपान किया