Thursday 01/ 05/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

भिंड : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रथम भिण्ड आगमन पर भव्य एवं आत्मीय स्वागत की तैयारी

रोड शो में जनता भव्य स्वागत के लिए आतुर
प्रदेश के मुखिया का बेसब्री से इंतजार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार भिण्ड नगर आगमन पर आभार यात्रा में शामिल होंगे।

भिंड : मुख्यमंत्री डॉ यादव भिण्ड जिले के 17वीं वाहिनी विस.बल हेलीपैड से रवाना होकर शहर के इंदिरा गांधी चौराहा पहुंचेंगे और वहां से रथ में सवार होकर शहर के मुख्य मार्ग से रोड शो करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल एमजेएस स्टेडियम भिण्ड पहुंचेंगे।

जहां सहकारिता सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में सम्मिलित होकर आमसभा को संबोधित करेंगे।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव का कई सामाजिक संगठन सहित जिले की जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य एवं आत्मीय स्वागत की तैयारियां की गई हैं।

मुख्यमंत्री बनने के बाद नगर में प्रथम बार आगमन के दौरान 50 से अधिक स्थानों पर मंच और स्वागत गेट लगाकर मुख्यमंत्री जी का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जायेगा।

नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने लिया तैयारीयों का जायजा

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री जी के 06 मार्च 2024 को भिण्ड जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने कार्यक्रम के दृष्टिगत एमजेएस स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों, मंच, दर्शक-दीर्घा, वाहन पार्किंग, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रसाधन की व्यवस्था एवं आवागमन तथा सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधों के संबंध में जानकारी ली और कार्यक्रम को व्यवस्थित और गरिमामय तरीके से संपन्न कराने की समुचित तैयारियां शीघ्र पूर्ण कराने अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव, एसपी श्री असित यादव, विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[gtranslate]