एमजेएस स्टेडियम भिण्ड से करेंगे किसान सम्मान निधि एवं फसल बीमा योजना की राशि का अंतरण
193 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
भिण्ड : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को भिण्ड जिले में आयोजित सहकारिता सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में सिंगल क्लिक से 1816 करोड़ रूपये की किसान सम्मान निधि का अंतरण एवं 500 करोड़ रूपये की फसल बीमा योजना (खरीफ वर्ष 2023-24) का अंतरण एमजेएस स्टेडियम भिण्ड से करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव सम्मेलन में जिले में 193 करोड़ 35 लाख रूपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
139 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा विभिन्न विभागों के 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इन निर्माण कार्यों की लागत 139 करोड़ 56 लाख रुपये है। जिनमें 99 करोड़ 46 लाख रूपये की जल प्रदाय योजना, 12 करोड़ 80 लाख रूपये की दो संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, 12 करोड़ 62 लाख रूपये का उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 4 करोड़ 71 लाख रूपये की जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
53 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा विभिन्न विभागों के 50 कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा। इन कार्यों की लागत 53 करोड़ 79 लाख रूपये है। जिनमें 34 करोड़ 37 लाख से अधिक की जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल योजना, 19 करोड़ 42 लाख की पुनर्घनत्वीकरण योजना जिला जेल भिण्ड के अंतर्गत जिला जेल, उपजेल भिण्ड, उपजेल गोहद, उपजेल मेहगांव, उपजेल लहार का शिलान्यास किया जायेगा।