Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मालनपुर : समाजसेवी के प्रयास से भटका हुआ बच्चा माता-पिता को मिला

सह: संपादक ब्रजेन्द्र पाल बंसल  

मालनपुर / मालपुर क्षेत्र के समीप संचालित बंटू ढाबा संचालक वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू के सहयोग से घर से भटका हुआ नन्हा बालक परिजनों के पास सुरक्षित पहुंच l यह बता दें कि समाजसेवी श्री परिहार ग्वालियर से कार द्वारा ढाबे पर आ रहे थे तभी उनकी निगाह महाराजपुरा के पास हाईवे किनारे रो रहे एक नन्हे बालक पर पड़ी तो उनसे रहा नहीं गया और वह बच्चे के पास पहुंचे और उसे लाड प्यार कर चुप कराया और बच्चे से घर वालों के संबंध में पूछा तो बच्चा इधर-उधर इशारे करने लगा उन्होंने बच्चे को लेकर आसपास रह रहे लोगों से पूछताछ की लेकिन उसके परिजनों का कहीं पता नहीं चल सका तब थक हारकर समाजसेवी बच्चे को लेकर महाराजपुरा थाने पहुंचे और पूरी घटना बताई तत्काल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे के माता-पिता को खोज लिया l बच्चे के पिता रामस्वरूप बंजारा निवासी पिंटू पार्क बूस्टर पंप के पास ने बताया कि हम सभी लोग घर में ही थे तभी बच्चा घर से निकल गया भटकने के कारण बच्चा हाईवे किनारे धीरे-धीरे महाराजपुरा एरिया पहुंच गया होगा भला हो समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार और एवं महाराजपुरा पुलिस का जिनके कारण हमारा बच्चा सही सलामत हमारे पास पहुंच गया उन्होंने समाजसेवी और पुलिस टीम को धन्यवाद किया और दुआएं दी

पूर्व में भी समाजसेवी ने घर से भटकी बच्ची को मिलाया था परिजनों से

समाजसेवी श्री परिहार समाज सेवा और पुनीत कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर आगे रहते हैं पूर्व में भी एक बच्ची जो घर से भटक गई थी उसे भी उन्होंने सोशल मीडिया और पुलिस की सहायता से परिजनों से मिलाया था क्षेत्रीय जनता उनके इस पुनीत कार्य के लिए सराहना कर रही हैl

[gtranslate]