Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भोपाल : अनादि पर्व के तीसरे दिन सतीश गोथरवाल ने दी प्रस्तुति, महादेव केन्द्रित भजनों से दिया एकता का संदेश

भोपाल : विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत आयोजित अनादि पर्व (1 मार्च से 9 अप्रैल 2024 तक) के तीसरे दिन सतीश गोथरवाल एवं साथी, उज्जैन के द्वारा शिव पर केन्द्रित भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गयी। उन्होंने भजन की शुरूआत गणेश वंदना- बिगड़ी बनाओ गणराज से की। भक्तिमय माहौल में उन्होंंने कालों के काल महाकाल तेरी जय-जय, महाकाल आरती, चलो महाकाल की नगरिया, महाकाल को मनायेंगे, चौपाईया-महाकाल उज्जयिनी के राजा, सुखी रहे जग सारा, हर-हर महादेव शंभु एवं शीश चन्द्र जैसे भजनों से समा बांध दी।

मंच पर उनके साथ गायन में दक्ष गोथरवाल, दीपक भीलाला, पदमा गोथरवाल, नेहा चुडावत थी। ढोलक पर अनुप बोरलिया तथा सह वाध पर दिव्यांश बुन्देल ने भूमिका निभायी। तबला शक्ति नागर व आक्टोरपेड पर फूलचंद्र मुराडिया थे।

आज होगा पारम्परिक लोकगायन

अनादि पर्व अन्तर्गत 4 मार्च 2024 को कालिदास अकादमी में सेवाधाम आश्रम, उज्जैन के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा उज्जयिनी सांस्कृतिक लोककला संस्थान, उज्जैन द्वारा पारंपरिक लोक गायन होगा।

[gtranslate]