विश्राम गृह में वर्षो से रह रही हैं एस एफ ए बटालियन
गोहद। भिंड जिले में कृषि उपज मंडी गोहद भले ही सबसे बड़ी मंडियों में सुमार हों लेकिन सुविधाओ के नाम पर कलंकित बनी हुई है। और किसानों को सुविधा के नाम दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर होना पड़ता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अगर मंडी प्रशाशन ने समय रहते किसानों की सुविधाओं को व्यवस्थित नहीं किया गया तो आने वाले समय में किसानों को मजबूरी में मंडी प्रांगण में खुले आसमान तले रतजगा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
यहां आपको बता दें कि मौजूदा समय में कृषि उपज मंडी में किसानों के रुकने के लिए विश्राम गृह बना हुआ है। लेकिन उक्त भवन में लंबे समय से 26 वीं वाहिनी विसबल गुना की बी कंपनी स्की हुई है। इस वजह से क्षेत्र के किसानों को विश्राम गृह का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं मंडी के अंदर किसानों के रूकने की अन्य कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से उनको कई बार रात के समय अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे रतजगा करना पड़ा था यही नहीं इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए बने एक सार्वजनिक शौचालय भी पिछले कई महीनों से ताले में बंद पड़ा हुआ है इस कारण किसानों को मजबूरी में शौच के लिए भी खुले जाना पड़ता है लेकिन इस ओर मंडी प्रशाशन ने कोई ध्यान देना उचित नहीं समझा
गौरतलब है कि गोहद नगर की कृषि उपज मंडी जिले में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी मंडी है। इस मंडी में गोहद क्षेत्र के किसानों के अलावा मुरैना तक के भी किसान अपना अनाज बेचने के लिए आते हैं। रात में किसानों के रुकने के लिए मंडी प्रबंधन द्वारा मंडी परिसर में विश्राम गृह का निर्माण कराया गया था। लेकिन विश्राम गृह में पिछले 15 साल से 26वीं वाहिनी विसबल गुना की बी कंपनी रुकी हुई है।
इस कारण से मंडी में अनाज बेचने के लिए आने वाले भवन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते मजबूरी में किसानों को खुले आसमान के नीचे रुकना पड़ता रहा है। वर्तमान मे प्रबंधन के पास फिलहाल कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है
इनका कहना है
गोहद कृषि उपज मंडी में किसानों को शासन के हिसाब कोई सुविधा नहीं दी जाती है दूसरी तरफ प्रदेश सरकार किसानों को खेती को लाभ का धंधा बनाने का कोरा सपना दिखाकर तथा उनको हर प्रकार से सुविधाएं उपलब्ध कराने का झूठा वादा कर उसके साथ छल-कपट की राजनीति कर रही है और आज किसान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है इसकी मै घोर निन्दा करता हूं
राजेंद्र सिंह परिहार जिला सचिव युवा कांग्रेस पार्टी भिंड
भविष्य में किसानों को किसी भी प्रकार से अ सुविधा का सामना न करना पड़े इसको लेकर विश्राम गृह खाली कराने के लिए मैंने पत्र लिखा हैं