गोहद : राजस्व महाअभियान में तहसील गोहद का संभाग में प्रथम स्थान, तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व में पिछले 45 दिनों से प्रथम स्थान बरकरार, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक प्रदेश की सभी तहसीलों में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है।जिसके क्रम में सभी तहसीलों में नामांतरण, बंटवारा, बटांकन,सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, बी 1वाचन, e kyc की सुविधा किसानों को प्रदान की जा रही है।जिसमे जिला भिंड की गोहद तहसील ने समूचे संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जिला भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जी के निर्देशन पर एस डी एम पराग जैन के मार्गदर्शन में तहसील गोहद संभाग में सबसे ज्यादा कार्य करने वाली तहसील बनी है।तहसील गोहद में समूचे संभाग में सबसे अधिक कृषकों की ekyc की गई है।
साथ ही मात्र 45 दिनों में 20000 खसरों का ऑनलाइन बटांकन किया गया है जो एक रिकॉर्ड है।साथ ही 400 से अधिक फौती नामांतरण के प्रकरणों का बी 1 वाचन के बाद निराकरण किया गया है तथा उनका खसरे में अमल किया गया है।तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व में तहसील गोहद ने नक्शा बटांकन में प्रदेश की 10 सर्वाधिक कार्य करने वाली तहसीलों में स्थान बनाया है।तथा राजस्व अभियान के प्रारंभ से लेकर अभी तक संभाग में प्रथम स्थान पर काबिज है। तहसील गोहद की इस उपलब्धि में नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक राजभान सिंह कुशवाह, राजस्व निरीक्षक नरेंद्र सिकरवार तथा समस्त पटवारियों ने लगातार कार्य करते हुए बटांकन और फौती नामान्तरण की कार्यवाही की है।जिससे शासन की योजनाओं का लाभ कृषकों को प्राप्त हो सके।ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व तहसीलदार नरेश शर्मा पर जिला मुरैना की जौरा तहसील का प्रभार था तब जौरा तहसील मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही थी।तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि अभियान में आगामी समय पर शासन की योजनाओं का लाभ कृषकों को देने के लिए शासन द्वारा दिये गए लक्ष्यों को 100% पूर्ण कर लिया जाएगा।