पोरसा : भगवान श्री गोवर्धन गिरिराज जी महाराज मंदिर पर पंचमुखी हनुमान जी की स्थापना आज से 12 वर्ष पूर्व समाजसेवी धर्म प्रेमी हरनाम सिंह चौहान के द्वारा करवाई गई थी,, उनकी 12वीं बरषगांठ धूमधाम से मनाने की तैयारी गिरिराज जी मंदिर पर महंत राम किशोर दास शास्त्री के सानिध्य में चल रही है,, 12वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पंचमुखी हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार किया जाएगा चोला चढ़ाया जाएगा तथा हनुमान चालीसा का पाठ व सुंदरकांड का संगीतमय पाठ कराया जाएगा जिसकी व्यवस्थाएं शिव प्रताप सिंह चौहान, प्रबल प्रताप सिंह चौहान, राम विनोद शुक्ला, कमल किशोर गांगिल, बृजराज सिंह तोमर, रामकिशोर बघेल, शम्भू सिंह तोमर, जगत नारायण शर्मा, रामनिवास उपाध्याय,एवं गिरिराज जी भक्त मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य देखेंगे
संवाददाता डॉक्टर यूपी सिंह पोरसा