भिण्ड : 26 फरवरी 2024/ जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत् कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलो की प्रथम प्रवेशित कक्षा की 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर सत्र 2024’-25 हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश 23 फरवरी से 03 मार्च तक प्रारंभ किये जा रहे है।
जिससे गरीब एवं वंचित, कमजोर वर्ग के बच्चों का शिक्षा के अधिकार अधिनयम के तहत् 25 प्रतिशत आरक्षित सीटो पर सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश प्राप्त हो सकें।