ग्राम पंचायत बरहाना के दोषी कर्मचारियों का कटेगा एक हफ्ते का वेतन
पीएम जनमन अभियान के प्रति लापरवाही पड़ी भारी
ग्वालियर 21 फरवरी 2024/पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा अभियान) के तहत सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में ढ़िलाई और मुख्यालय पर न रहना उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़का गाँव के सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर) श्री अतुल कुमार को भारी पड़ने जा रहा है। उनके खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। इसी तरह ग्राम बरहाना की आशा कार्यकर्ता की बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जा रही है। पीएम जनमन अभियान में लापरवाही पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने ग्राम पंचायत बरहाना के ग्राम पंचायत स्तरीय अन्य दोषी कर्मचारियों का एक हफ्ते का वेतन काटने के निर्देश दिए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. आर के राजौरिया ने सीएचओ अतुल कुमार की सेवा समाप्ति का प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर कार्यालय को भेजा है। इसी तरह आशा कार्यकर्ता की बर्खास्तगी का प्रस्ताव भी सीईओ जिला पंचायत की ओर भेजा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएचओ श्री अतुल कुमार की ड्युटी पीएम जनमन अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं नये पीवीसी आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए ग्राम बरहाना में लगाई गई थी। श्री अतुल कुमार को गाँव की संपूर्ण जानकारी न होने और उनकी लापरवाही की वजह से 98 हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित रह गए। साथ ही यह पता चला कि वे अपने मुख्यालय पर नहीं रहते। इस अनुशासनहीनता पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होने जा रही है। ग्राम पंचायत बरहाना की आशा कार्यकर्ता व अन्य कर्मचारियों ने भी इसी प्रकार की लापरवाही बरती है।