भिंड : कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाय योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथियों का निर्धारण कर दिया है। निर्धारित की गई तिथियों के अन्तर्गत 1, 2, 3, 4, एवं 6 मार्च 2024, 18, 19, 20, 21 एवं 22 अप्रैल 2024, 2, 3, 4, 9, 10, 11, 13 एवं 15 जुलाई 2024, 17, 18, 22, 23, 24, 26 एवं 28 नवम्बर 2024 एवं 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11 एवं 14 दिसम्बर 2024 सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि निर्धारित की गई हैं।
कलेक्टर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर परिषद एवं समस्त समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने स्तर से योजना का प्रचार प्रसार कर उक्त तिथि में अधिक से अधिक संख्या में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर गरीब, निराश्रित, विधवा, परित्यक्ता कन्याओं को लाभान्वित कर प्रगति से जिला कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।