ग्वालियर : फरार चल रहे दो अपराधियों की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने इनाम घोषित किया है। उन्होंने सागर ताल बहोड़ापुर क्षेत्र के निवासी फरार अपराधी अजीत तोमर व ऋषभ परमार की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति विधि संगत तरीकों से इन अपराधियों को बंदी बनाने में मदद करेंगे उन्हें यह इनाम दिया जाएगा। नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार चल रहे इन दोनों अपराधियों के खिलाफ बहोड़ापुर पुलिस थाना में एस.सी.एस.टी. एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत संगीन आपराधिक मामले दर्ज है।
ग्वालियर : दो अपराधियों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई हजार का इनाम
