पत्रकार बंधुओ हेतु, होली स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित
ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर के कैंपस महाराजपुर में, ग्वालियर मालनपुर एवं गोहद के पत्रकार बंधुओ हेतु स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा, कितना भी चिंता का विषय हो, लेकिन हमें अपने मन को कुछ देर विराम देकर परमात्मा के साथ कनेक्शन जोड़कर शांति का अनुभव करना ही है।
जिससे हमारी मन की बैटरी चार्ज होती है और हमें सबके लिए सम्मान, सहयोग और स्नेह देना ही है कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में बीके सतनाम भाई ने पत्रकार बंधुओ की महिमा की और कहा अपनी कलम से कमाल करने वाले, भारत को सशक्त बनाने वाले, हर एक तक न्यूज़ पहुंचाने वाले सभी पत्रकार बंधु अपनी सोच और अपनी व्यवहार से एक न एक दिन, भारत को सशक्त विश्व गुरु अवश्य बनाएंगे
इसी क्रम में ब्रह्माकुमार महेश भाई ने सभी से अपील की जीवन को तनाव मुक्त रखें, हम अपने खुशनुमा जीवन से सभी की दुआओं को प्राप्त कर सफलता और प्रगति की ओर अग्रसर हो।
अंत में ब्रह्माकुमार नितेश भाई ने बताया, हमारा समय समाज सेवा के लिए तो होता ही है, लेकिन कुछ समय हमें अपने लिए भी निकालना चाहिए । हम स्वस्थ रहेंगे तो औरों को भी हम खुशी दे पाएंगे । अपने पत्रकारिता में हम हर प्रकार का समाचार जरूर छापे। लेकिन उसमें छोटा सा एक काॅलम सकारात्मक चिंतन का अवश्य रखें, जिससे लोगों को ऊर्जावान बनाए जा सके।
आए हुए सभी पत्रकारों ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलन करके दृढ़ संकल्प का दीप जलाया और पूरे भारत को दिव्य शक्ति से भरपूर करने का संकल्प लिया तथा फूलों की होली खेल कर एक दूसरे के प्रति, अपने स्नेह को व्यक्त किया । ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी को परमात्म स्मृति, भाई दूज का टीका लगाकर और ईश्वरीय उपहार देकर सभी का सम्मान किया।
कार्यक्रम में पूजा, सृष्टि, खुशबू बहन, सुनील, कमला, विद्या, जानकी, महेश भाई और ग्वालियर, मालनपुर, गोहद के क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
Leave a Reply