Monday 17/ 03/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गया

पत्रकार बंधुओ हेतु, होली स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित

ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर के कैंपस महाराजपुर में, ग्वालियर मालनपुर एवं गोहद के पत्रकार बंधुओ हेतु स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा, कितना भी चिंता का विषय हो, लेकिन हमें अपने मन को कुछ देर विराम देकर परमात्मा के साथ कनेक्शन जोड़कर शांति का अनुभव करना ही है।

जिससे हमारी मन की बैटरी चार्ज होती है और हमें सबके लिए सम्मान, सहयोग और स्नेह देना ही है कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में बीके सतनाम भाई ने पत्रकार बंधुओ की महिमा की और कहा अपनी कलम से कमाल करने वाले, भारत को सशक्त बनाने वाले, हर एक तक न्यूज़ पहुंचाने वाले सभी पत्रकार बंधु अपनी सोच और अपनी व्यवहार से एक न एक दिन, भारत को सशक्त विश्व गुरु अवश्य बनाएंगे

इसी क्रम में ब्रह्माकुमार महेश भाई ने सभी से अपील की जीवन को तनाव मुक्त रखें, हम अपने खुशनुमा जीवन से सभी की दुआओं को प्राप्त कर सफलता और प्रगति की ओर अग्रसर हो।

अंत में ब्रह्माकुमार नितेश भाई ने बताया, हमारा समय समाज सेवा के लिए तो होता ही है, लेकिन कुछ समय हमें अपने लिए भी निकालना चाहिए । हम स्वस्थ रहेंगे तो औरों को भी हम खुशी दे पाएंगे । अपने पत्रकारिता में हम हर प्रकार का समाचार जरूर छापे। लेकिन उसमें छोटा सा एक काॅलम सकारात्मक चिंतन का अवश्य रखें, जिससे लोगों को ऊर्जावान बनाए जा सके।

आए हुए सभी पत्रकारों ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलन करके दृढ़ संकल्प का दीप जलाया और पूरे भारत को दिव्य शक्ति से भरपूर करने का संकल्प लिया तथा फूलों की होली खेल कर एक दूसरे के प्रति, अपने स्नेह को व्यक्त किया । ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी को परमात्म स्मृति, भाई दूज का टीका लगाकर और ईश्वरीय उपहार देकर सभी का सम्मान किया।

कार्यक्रम में पूजा, सृष्टि, खुशबू बहन, सुनील, कमला, विद्या, जानकी, महेश भाई और ग्वालियर, मालनपुर, गोहद के क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[gtranslate]