टॉप न्यूज़ खेल प्रौद्योगिकी भाषा मनोरंजन योजनाएं लोकसभा चुनाव विदेश साहित्य स्टार्टअप About us Citizen Reporter Contact Us Home

मालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादव

Published on: 02/27/2025
0
0

शिवाजी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीमों को मिले पुरस्कार

मालनपुर : खेलकूद और गेम खेलने से छात्रों को अपने आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। यह उन्हें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाता है। इसके अलावा, इसे करियर पथ या शौक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने के अलावा, खेल छात्रों के सामाजिक अनुभवों को व्यवस्थित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उन्हें कक्षाओं में सीखी गई कई अवधारणाओं (जैसे गति, वजन जागरूकता, ऊर्जा, आदि) को लागू करने की अनुमति देता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है खेलों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है यह बात महाराजपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने शिवाजी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम के दौरान कहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेलकूद के महत्व को समझाया।

मालनपुर क्षेत्र के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेल कूदों में भी विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय द्वारा हर वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है इसी क्रम में 2025 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो खो, रस्सी कूद, वालीबाल ,क्रिकेट ,चेयर रेस ,फुटबॉल ,गेम्स आदि खेलों में भाग लिया खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम गुरुवार को किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराजपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने मुख्य अतिथि का फूल माला पहनकर और भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर एवं सोल श्रीफल भेट कर सम्मान किया, छात्रों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

कार्यक्रम में महाराजपुरा एवं बरेठा चौकी से पधारे पुलिस कर्मियों का भी स्कूल संचालक द्वारा फूलमाला एवं उपहार भेंट सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा खेल क्रीड़ा में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शील्ड, प्रशंसा पत्र एवं मैडल दिए गए।

मौके पर उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने भी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।  पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में स्कूल संचालक ने सभी अतिथियों का तहे दिल से अभिनंदन किया और छात्र-छात्राओं को खेल कूद के महत्व को बताया उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की विद्यालय के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता में भी विद्यालय के अलावा अपने घर परिवार, जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
News Send

Leave a Comment

error: Content is protected !!