ग्वालियर :- दिव्यानंद अर्गल ( दीपक ) को आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम ) ने ग्वालियर जिला मीडिया प्रभारी बनाया बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी व मान्यवर कांशीराम साहब जी की विचार धारा “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश प्रभारी श्रद्धेय रविंद्र सिंह भाटी जी की सहमति से अनिल गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) ने लेटर जारी कर बनाया, बता दें कि दिव्यानंद अर्गल साफ स्वच्छ छवि के रूप में जाना जाता है दिव्यानंद अर्गल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत कम समय में एक अच्छा नाम हासिल किया है कई बार वह विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों के द्वारा माध्यम से सम्मानित हो चुके हैं।
ग्वालियर चंबल संभाग में एक अच्छा नाम ईमानदारी पत्रकारिता के रूप में कमाया है वही मीडिया से बात करते हुए बताया कि आजाद समाज पार्टी (काशीराम) प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अनिल गुर्जर जी के द्वारा जो दायित्व सौंपा है उसकी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे तथा समाज के हित में कार्य करेंगे।
वहीं उन्होंने कहां की पार्टी के द्वारा जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया है उसके लिए निरंतर समाज शोषित पीड़ित लोगों की आवाज को एक पत्रकार होने के रूप में बनकर उठाऊंगा और निरंतर समाज की सेवा मैं कार्यरत रहूंगा एवं पार्टी का आभार व्यक्त किया।