टॉप न्यूज़ खेल प्रौद्योगिकी भाषा मनोरंजन योजनाएं लोकसभा चुनाव विदेश साहित्य स्टार्टअप About us Citizen Reporter Contact Us Home

डंपर चालक ने बाइक सवार को कुचला मौके पर ही मौत एक गंभीर घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, 3 घंटे तक थमे रहे वाहनों के पहिए

Published on: 06/04/2025
0
0

मालनपुर / मंगलवार को बालाजी मंदिर से हनुमान जी के दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को डंपर चालक ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया  जानकारी के अनुसार गोलू पुत्र कमलेश जाटव उम्र 17 वर्ष निवासी ककरारी का पुरा अपने दोस्त सुमित पुत्र तोताराम जाटव उम्र 15 वर्ष निवासी ककरारी का पुरा के साथ अपनी बाइक से बरेठा स्थित बालाजी मंदिर पर हनुमान जी के दर्शन करने गया था ,दोनों ही लोग दर्शन कर बाइक से लौट रहे थे ।

तभी वह मालनपुर यादव ढाबे के पास पहुंचे ही थे मालनपुर से ग्वालियर की तरफ जा रहे कि तेज रफ्तार डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी ,टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक गोलू डंपर के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठा सुमित उछलकर दूर जा गिरा जिससे वह गंभीर घायल हो गया  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मालनपुर पुलिस ने बरेठा टोल के पास से डंपर को पकड़ लिया । जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को लेकर शब को नेशनल हाईवे 719 गुरीखा पेड़ा के पास रखकर चक्का जाम कर दियाl पता जानते ही भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे  मौके पर मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी भी पुलिस बल के साथ पहुंचे गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार एवं गोहद चौराहा, गोहद थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया ।

गोहद एसडीएम पराग जैन, तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव ,पटवारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए और करीब 3 घंटे तक बाहन जाम में फंसे रहे जिससे लोग काफी परेशान हुएl हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही । मृतक के परिजनों की कुछ मांगे थी जिस पर पुलिस प्रशासन ने कुछ मांगों पर अमल करते हुए सहमति जाहिर की जिसमें मृतक युवक के पिताजी को फैक्ट्री में कंपनी की तरफ से नौकरी और बड़ी बहन को नगर परिषद में नौकरी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी से ₹15000 की आर्थिक सहायता प्रदान की और ₹5000 अंत्योदय सहायता के लिए मौके पर ही दिए एवं शासन से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का बादा किया इस पर परिजनों ने सहमति जहर करते हुए जाम खोल दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तो वहीं घायल युवक का ग्वालियर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
News Send

error: Content is protected !!