मालनपुर : मालनपुर क्षेत्र में (सीएसआर) सामाजिक दायित्व निर्वहन के अंतर्गत सामाजिक कार्यों पर खर्च होने वाली राशि में हो रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जांच और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर मालनपुर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बृजेंद्र पाल बंसल एवं सचिन शर्मा ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की है।
उन्होंने शिकायत में उल्लेख किया है कि औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित कई राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां संचालित है।कंपनी प्रबंधन( सीएसआर) सामाजिक दायित्व निर्वहन के अंतर्गत अपनी चहेती स्वयंसेवी संस्थाओं को क्षेत्र में विकास कार्य जेसे महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, बच्चों के कुपोषण पर्यावरण, शिक्षा को लेकर करोड़ों का फंड उपलब्ध कराती है। लेकिन संस्था संचालक और कंपनी प्रबंधन सांठ गांठ कर करोड़ों का फंड बंदर बांट कर अपना काम बना रहीं है।
धरातल पर कुछ काम नहीं है संस्थाओं द्वारा मात्र फोटो खिंचवाकर कर और कागजों में ही विकास कार्य दिखाए जाते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है और कंपनियों द्वारा सामाजिक दायित्व निर्णय के अंतर्गत करोड़ों का खर्चा दिखाकर टैक्स में छूट ली जा रही है।
उन्होंने शिकायत में उल्लेख किया है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा जो सामाजिक दायित्व निर्माण पर कार्य किया जाता है उसके लिए प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाए और उसके माध्यम से क्षेत्रीय विकास पर पैसा खर्च किया जाए और उसकी निगरानी आपके द्वारा की जाए तो हमे पूर्ण विश्वास और भरोसा है कि पैसा सही और अच्छे कामों पर खर्च होगा और मालनपुर क्षेत्र की तस्वीर ही बदल जाएगी। क्षेत्र में ऐसी कई फर्जी टाइप की स्वयंसेवी संस्थाएं संचालित है जो गरीबों का हक मार कर खुद मालामाल होती जा रही है।
अगर सही से जांच की जाए तो इस भ्रष्टाचार में कंपनी प्रबंधन और संस्थाओं की करतूत पकड़ में आ जाएगी। शिकायत कर्ताओं ने शिकायत में सीएसआर फंड में हो रहे गड़बड़ झाले की जांच और फर्जी एनजीओ की संस्थाओं पर कार्यवाही की मांग की है।