Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

भिंड जिले के गड़रोली गांव के श्री संजेश मदुरिया ( खटीक )का नेशनल के लिए चयन! 

भिंड :  वन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता भोपाल दि.7 से 9 सितंबर में संजेश का उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर नेशनलए हेतु चयन हुआ है।वन विभाग खंडवा के उत्पादन वनमण्डल कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर सेवारत हैं ।

इनका चयन 27 वी अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है और 16 से 20 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाली अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लॉन्ग जंप में भाग लेंगे।सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर मध्यप्रदेश टीम में खेलने का मौका मिला है।

अभ्यास सत्र के लिए संजेश प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच चुके है। यह अभ्यास शिविर 28 सितंबर्ब 6 अक्टूबर तक चलेगा,जहां निरंतर अभ्यास सत्र में भाग लेने के बाद नेशनल प्रतियोगिता के लिए वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर 14 अक्टूबर को रवाना होंगे। चयन होने से खटीक समाज, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और शुभचिंतकों ने संजेश मदुरिया की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है!

[gtranslate]