Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

गोहद सीएमओ ने सीएम हेल्पलाइन का बनाया मजाक,बिना निरीक्षण के कागजों में बना दिया नाला।

शिकायतकर्ता ने जिला कलेक्टर से अपील कर की दोषियों पर कार्यवाही की मांग।

भिंड -/ भिंड जिले में नगर पालिकाओं की बात की जाए तो नगर पालिका कम नरक पालिका जादा बनी हुई है आलम यहां तक है कि शिकायतकर्ता अपनी समस्या को सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज करा दे तो गोहद सीएमओ उसे फर्जी तरीके से बंद करा कर जिला प्रशासन और शासन की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं बिना मौका स्थल चेक किए ही कागजों में ही निराकरण कर दिया जाता है।जिसका उदाहरण हाल ही में गोहद नगर पालिका के शिकायतकर्ता विजय निगम बने,उन्होंने जिला कलेक्टर से अपनी समस्याओं और फर्जी तरीके से बंद शिकायत के खिलाफ दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।उन्होंने बताया नगर पालिका ने बिना नाला निर्माण किए ही सड़क बना दी जिससे वार्ड वासियों के घरों में पानी भरने लगा जिसकी वार्ड वासियों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई,पर गोहद सीएमओ का तानाशाह रवैया के चलते बिना निरीक्षण किए ही उनकी शिकायतों को कागजों में झूठे निरीक्षण बता कर बंद कर दिया गया।गोहद सीएमओ द्वारा अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा काम किया जा रहा है वार्ड वासियों ने बताया नाला 2018 में स्वीकृत हुआ था लेकिन यह नाला अभी तक बना नहीं है इसको लेकर प्रार्थी एवं मोहल्ले वासियों के द्वारा द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें सीएमओ प्रीतम माझी बावाही लूटने के लिए उक्त शिकायतो में उनके द्वारा गलत जानकारी भर दी गई है।

झूठी शिकायत निराकरण में क्या दी झूठी जानकारी।

( 1 )शिकायतकर्ता विजय निगम शिकायत क्रमांक 28936164 दिनांक 16.09.24 को सी.एम. हेल्पलाइन पर दर्ज कराई थी जिसका सीएमओ द्वारा निराकारण किया।” पानी की निकासी कच्ची नाली खोदकर करादी गई है एवं स्थल पर सफाई कराई गई है वर्तमान में उक्त स्थल पर सफाई हेतु कोई समस्या नहीं है ” शिकायतकर्ता अभिषेक निगम शिकायत क्रमांक 28929142 शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई थी जिसमें सीएमओ द्वारा किया गया निराकरण इस प्रकार है ” निकाय के निर्माण शाखा बाबू के द्वारा शिकायतकर्ता के बताये गये स्थल पर निरीक्षण किया गया है उक्त सडक पर मिटटी मुरम डालकर भराव कर दिया गया है जिससे आवागमन में नागरिकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है “शिकायतकर्ता विकास कुमार शिकायत क्रमांक 28940506 सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई थी जिसमें सीएमओ द्वारा निराकरण किया गया इस प्रकार है,”उक्त स्थल पर निकाय के उपयंत्री द्वारा मौका निरीक्षण किया गया निकाय के द्वारा स्टीमेन्ट अनुसार नाला का निर्माण करा दिया गया है शिकायतकर्ता द्वारा स्टीमेन्ट से अधिक नाला निर्माण कार्य कराने हेतु मांग कर रहा है जो निकाय द्वारा नाला निर्माण कार्य कराया जाना संभव नहीं है “

यह तीनों शिकायतों में एक ही मांग की गई है लेकिन सीएमओ को द्वारा बावाही लूटने के लिए ऑफिस में बैठकर अपनी मन मर्जी से गलत निराकरण कर वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर यह अपराध की श्रेणी में आता है इसलिये मौका स्थल की जांच करा कर झूठी जानकारी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाने की अपील जिला कलेक्टर से की। जिससे भविष्य में कोई सी.एम. हेल्पलाइन पर झूठी जानकारी ना भरे।

[gtranslate]