गोहद । ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन में तब्दील करने की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिकों एवं समाजसेवियों द्वारा भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस सम्बंध जानकारी देते हुए रिटायर्ड फौजी सुनील व महेश कारारिया ने बताया कि भिंड जिले के सैकड़ों रिटायर्ड फौजी एवं समाजसेवियों द्वारा मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार के नाम भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन देने से पूर्व सभी लोग खंडा रोड पर एकत्रित हो कर वहां से शांतिपूर्ण तरीके से परेड चौराहा बजरिया होते हुए होते हुए राष्ट्रध्वज तिरंगा बैनर तले रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी जहां जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा।
इस राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन में तब्दील करने के बारे मे अवगत कराते हुए रिटायर्ड फौजी सुनील फौजी ने कहा कि यह ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं यह एक हत्यारा राष्ट्रीय राजमार्ग मे तब्दील हो चुका है क्योंकि इस मार्ग पर हजारों नौजवान काल के गाल में समा गए हैं और सैकड़ों बहिनों की मांग सूनी हो गई तथा कई माता-पिताओं का सहारा छीन लिया है 30 फुट की मात्र सिंगल रोड है जिसे राष्ट्रीय हाईवे 719 के नाम से जाना जाता है मानवीय त्रासदी है ऐसी गम्भीर समस्या को हम सब मिलकर आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सरकार के संज्ञान लाना चाहते हैं इस रैली को लेकर उन्होंने ज़िले के सभी समाजसेवी, नौजवान, बुद्धि जीवी आम नागरिकों से रैली में शामिल होने की सूबेदार मेजर सुरेश सिंह तोमर, सूबेदार मेजर शिव बहादुर भदोरिया, रिटायर्ड सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाहा, जयदीप सिंह फौजी, सूबेदार राजेश शर्मा, कैप्टन कालीचरण शर्मा, समाजसेवी रॉकी तोमर, समाजसेवी जीतू भदोरिया, समाज सेवी रोमी सिंह, समाजसेवी शुभम पचौरी, अरविंद शर्मा आदि ने आमजन से शामिल होने की अपील की है।