एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मंगलवार को जब नाले से ग्रे रंग की ग्रैंड विटारा कार निकाली, तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम थीं. यह कार केवल लोहे का ढांचा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की उस ‘सरकारी कुव्यवस्था’ का मेडल है, जो उन दावों की पोल खोल रही है जिनमें जनता की सुरक्षा की कसमें खाई जाती हैं.
युवराज की कार तीन दिन बाद बरामद, बिल्डर को भेजा गया जेल… अब इन सवालों के जवाब तलाशेगी SIT
By Itihas News
Published on: 01/20/2026




