नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत कुल 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी 2026 को मतदान संपन्न हुआ, जिसके परिणाम 16 जनवरी 2026 को घोषित किए गए। इन परिणामों में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 25 नगर निगमों पर कब्जा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अकेले भाजपा ने राज्य भर में 1,425 सीटें जीती हैं, जबकि BMC में भी वह 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
चुनाव परिणामों की इस गहमागहमी के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के पुरुषों और महिलाओं को वोट डालने के लिए लंबी कतार में खड़ा देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर मुंबई में चुनाव के दिन शाम 4 बजे खींची गई थी।
पड़ताल में यह दावा पूरी तरह भ्रामक पाया गया। वायरल तस्वीर का महाराष्ट्र के हालिया चुनावों से कोई संबंध नहीं है। यह तस्वीर 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में खींची गई थी।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर सुरेश लालवानी ने 16 जनवरी को तस्वीर शेयर करते हुए लिखा: “महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में हिंदू इलाकों में मतदान का प्रतिशत कम रहा ।
यह तस्वीर मुंबई में शाम करीब 4 बजे खींची गई थी, जनाब उद्धव और राज ठाकरे के लिए वोट डालने के लिए लंबी कतार लगी थी… उन्हें अपने वोट की ताकत का पता है, हिंदुओं को नहीं…”

पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज सर्च का सहारा लिया। सर्च के दौरान हमें यह तस्वीर अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों CBC News और Al Jazeera की वेबसाइटों पर मिली।
CBC News की 4 जून 2024 की रिपोर्ट में इस तस्वीर का उपयोग भारत के आम चुनावों के कवरेज में किया गया था। यहां इसे वाराणसी का बताया गया।

Al Jazeera ने भी इसे 5 जून 2024 को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में इस्तेमाल किया था। यहां भी इसे वाराणसी का बताया गया।। दोनों जगहों पर इस तस्वीर का श्रेय न्यूज एजेंसी Associated Press (AP) को दिया गया है।

पुख्ता जानकारी के लिए हमने AP की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। वहां मौजूद रिकॉर्ड के अनुसार, यह तस्वीर 1 जून, 2024 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दौरान खींची गई थी।

विश्वास न्यूज ने इस तस्वीर को खींचने वाले AP के फोटोग्राफर राजेश कुमार सिंह से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि की कि यह फोटो वाराणसी की है और उन्होंने ही इसे 2024 के आम चुनावों के दौरान कैप्चर किया था।
The post Fact Check: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नाम पर वायरल हुई मुस्लिम मतदाताओं की तस्वीर असल में 2024 की वाराणसी की है appeared first on Vishvas News.



