महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी ने शहरी राजनीति का पूरा नक्शा बदल दिया है. बीएमसी, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ जैसी अहम नगरपालिकाओं में बीजेपी की जीत ने ठाकरे और पवार परिवारों को बड़ा झटका दिया. रिजल्ट से साफ है कि महायुति का दबदबा बढ़ा, जबकि कांग्रेस का शहरी आधार और कमजोर पड़ा.
मुंबई में ठाकरे ब्रदर्स को हराया, पुणे-पिंपरी में पवार ‘पॉवर’ को मात… महाराष्ट्र में BJP ने रचा इतिहास
By Itihas News
Published on: 01/17/2026



