वेनेजुएला संकट के बीच विपक्षी नेता और नोबेल विजेता मचाडो की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. मचाडो ने दावा किया कि उन्होंने ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार पदक भेंट किया. इस मुलाकात और गिफ्ट डिप्लोमेसी ने वॉशिंगटन से कराकस तक नई अटकलों को जन्म दे दिया है.
मचाडो ने ट्रंप को भेंट किया अपना नोबेल पुरस्कार, वेनेजुएला संकट के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात
By Itihas News
Published on: 01/16/2026



