ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच तनाव बरकरार है. व्हाइट हाउस बैठक से कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. जहां ग्रीनलैंड ने अमेरिका में शामिल होने से साफ इनकार किया, वहीं ट्रंप ने दावा किया कि रूस-चीन के खतरे से निपटने में डेनमार्क सक्षम नहीं है.
‘रूस-चीन को संभाल लेंगे…’, व्हाइट हाउस में बोले डेनमार्क-ग्रीनलैंड, ट्रंप का जवाब- तुमसे न हो पाएगा
By Itihas News
Published on: 01/15/2026



