नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ईरान में महंगाई व आर्थिक बदहाली के खिलाफ भड़के जनाक्रोश के बीच अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मौजूदा हालात के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसे ईरान में हो रहे प्रदर्शन का बताकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में चारों ओर आग ही आग देखी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान का का है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो का ईरान में हो रहे मौजूदा प्रदर्शनों से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, यह वीडियो नवंबर 2025 में ग्रीस के थेसालोनिकी शहर का है, जहाँ रैपर LEX की कॉन्सर्ट के बाद हिंसक घटनाएं हुई थीं।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर अमरीक सलूजा ने 11 जनवरी को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “ठंडक तस्वीरें ईरान के लगभग 180 शहर एक साथ जल रहे हैं, एक और इस्लामिक कट्टरपंथी देश ख़त्म होने की कगार पर है।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो ग्रीस के अखबार टीए एनइए नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड किया हुआ मिला। 2 नवंबर 2025 को अपलोड हुए वीडियो के साथ दी गई जानकारी एक अनुसार, ग्रीस के थेसालोनिकी शहर में रैपर LEX की कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद हालात बिगड़ गए। कॉन्सर्ट के बाद कुछ लोगों ने शहर के बीचों-बीच मोलोटोव कॉकटेल और आंसू गैस फेंकी, जिससे हिंसा फैल गई।

इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढाया और हमें हफिंग्टन पोस्ट ग्रीस की वेबसाइट पर इसी मामले से जुड़ी खबर मिली। 2 नवंबर 2025 की खबर में बताया गया कि शनिवार रात ग्रीस के थेसालोनिकी शहर में मशहूर रैपर LEX की कॉन्सर्ट के बाद गंभीर हिंसक घटनाएं सामने आईं। करीब 100 लोग तुर्कीय दूतावास की ओर बढ़े और वहां मौजूद पुलिस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने 60 से ज्यादा मोलोटोव कॉकटेल फेंके, जिससे सड़क पर खड़ी छह कारों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा।

इसी मामले से जुड़ी खबर ग्रीस की और भी कई न्यूज वेबसाइट पर देखी जा सकती है। 2 नवंबर की खबर के अनुसार, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, इस दौरान कई कारों को नुकसान पहुंचा और आसपास के इलाके में भी तोड़फोड़ की गई।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने ईरान की पत्रकार फातिमा करीम खान से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यहां कई जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन यह वायरल वीडियो ईरान का नहीं है।
ईरान में विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं?
ईरान में हालिया विरोध प्रदर्शन महंगाई, बेरोजगारी और सरकार की सख्त नीतियों के खिलाफ जनता के गुस्से की वजह से हो रहे हैं। बीबीसी हिंदी की 14 जनवरी 2026 की रिपोर्ट के अनुसार ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अब तक दो हजार लोगों की मौत की खबर है।
अब बारी थी भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर अमरीक सलूजा की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को 325 लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर फेसबुक पर काफी एक्टिव पोस्ट करते हैं।
The post Fact Check: ग्रीस में कॉन्सर्ट के बाद हुए पथराव और आगजनी का वीडियो ईरान में हो रहे प्रदर्शन के हवाले से वायरल appeared first on Vishvas News.



