टॉप न्यूज़ खेल प्रौद्योगिकी भाषा मनोरंजन योजनाएं लोकसभा चुनाव विदेश साहित्य स्टार्टअप About us Citizen Reporter Contact Us Home

शौर्य के कदम, क्रांति की ओर साइक्लोथोन से देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता का संदेश

Published on: 01/10/2026
0
0

भिंड :  एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र द्वारा पुणे से दिल्ली तक एनसीसी पीएम रैली–2026 के लिए “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” नामक साइक्लोथोन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस साइकिल अभियान का नेतृत्व ब्रिगेडियर सचिन गवली, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अमरावती कर रहे हैं।

20 सदस्यीय इस साइकिल अभियान दल में 6 सीनियर डिवीजन एवं 6 सीनियर विंग के कैडेट्स सम्मिलित हैं। अभियान दल के भिंड पहुंचने पर 30 एमपी बटालियन एनसीसी, भिंड के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़, एनसीसी अधिकारियों, पीआई स्टाफ एवं कैडेट्स द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

यह साइक्लोथोन 24 दिसंबर 2025 को पुणे से प्रारंभ हुआ, जो धुले, महू, विदिशा, सागर, ललितपुर,झांसी होते हुए 10 जनवरी 2026 को भिंड पहुंचा। इस अवसर पर एमजेएस कॉलेज के समीप सोल्जर बोर्ड के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 30 एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मान कलेक्टर महोदय के एल मिना जी उपस्थित रहे

इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अभियान दल का अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही महान सैन्य एवं घुड़सवार सेनापति पेशवा बाजीराव प्रथम के जीवन एवं उनके 1736–37 में दिल्ली पर किए गए ऐतिहासिक अभियान पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस साइक्लोथोन का उद्देश्य पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा किए गए ऐतिहासिक दिल्ली अभियान के मार्ग पर साइकिल यात्रा कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, देशभक्ति एवं सैन्य महत्व का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है।

साइकिल दल प्रतिदिन औसतन 70 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए कुल 1680 किलोमीटर की दूरी तय करेगा तथा 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली पहुँचेगा। साइक्लोथोन के अंतिम चरण में 27 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित एनसीसी की पीएम रैली के दौरान एनसीसी परेड ग्राउंड, नई दिल्ली में फ्लैग-इन किया जाएगा। इस यात्रा में सहयोग हेतु सीनियर विंग एवं सीनियर डिवीजन कैडेट्स एनसीसी ट्रैक सूट में अपनी-अपनी साइकिल के साथ सम्मिलित हुए एवं यह संपूर्ण कार्यक्रम 30 एमपी बटालियन एनसीसी, भिंड के आदेशानुसार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।यह रैली सुबह भिंड से नारायणी होटल से निकलेगी और इटावा होते हुए जसवंत नगर होते हुए शिकोहाबाद पहुंचेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
News Send

ट्रेंडिंग खबरे

स्कूल बस ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक की मौत , गुस्साए लोगों ने डेढ़ घंटे लगाया जाम

महिला सशक्तिकरण से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा : मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया

सच्चिदानंद अर्गल का नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल में हुआ चयन, परिवार मे खुशी की लहरसच्चिदानंद अर्गल का नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल में हुआ चयन, परिवार मे खुशी की लहर

डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर महिला की मौत, 15 लोग घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-719 पर लगाया जाम

शिक्षा हमें अंधकार और अज्ञानता से बचाती है  थाना प्रभारी सोनी

ग्वालियर : कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 83 लोगों की समस्याओं की हुई सुनवाई

error: Content is protected !!