भिंड जिले में ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे-719 पर शुक्रवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरखड़ी के आगे बंजारे का पुरा के पास शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली पलट गई और उस पर सवार लोग सड़क पर गिर पड़े।
महिला की मौके पर मौत, 15 घायल
हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से सोनकली (48) पत्नी वीरेंद्र जाटव निवासी एंडोरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एंडोरी की सरपंच सुनीता जाटव, उनके पति रामेश्वर जाटव सहित कुल 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल गोहद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सरपंच सुनीता जाटव और उनके पति रामेश्वर जाटव की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम
दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-719 पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही गोहद चौराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद जाम खुलवाया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ यातायात व्यवस्था बहाल कराई।
डंपर चालक की तलाश जारी
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। डंपर चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।










