Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मालनपुर : गरीब की बेटी के विवाह में समाज सेवी निभा रहे जिम्मेदारी, उपहार स्वरूप दिया सामान, बोले विवाह में कमी नहीं आने देंगे

मालनपुर l आज की दुनिया में भी ऐसे लोग हैं जो दूसरे की पीड़ा देखकर दुखी हो जाते हैं और असहाय, निराश्रित जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे रहते हैंl ऐसा ही काम मालनपुर में रहने वाले वाणी भारती स्कूल के संचालक सुनील कुमार जैन और सरोज जैन भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री भिंड, सोना जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मालनपुर ने कर दिखाया है उनकी टीम के सदस्य एसपी शर्मा मानवाधिकार सेवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश, आदित्य जैन ग्वालियर, अमित साहू,मोहिनी चौहान, सपनील, रैना जैन, शालिनी जैन डिप्टी डायरेक्टर मानवाधिकार सेवा संगठन, दिनेश अग्रवाल सराफा बाजार ग्वालियर, कुशल जैन उपसंचालक वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल इत्यादि समाजसेवियों ने गरीब बेसहारा बेवा की बेटी की शादी में उपहार स्वरूप पलंग गद्दा, सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल ,कूलर ,अलमारी, बर्तन और साड़ियां उपहार स्वरूप दिए और कहा कि जरूरत पड़ने पर और मदद करेंगे ,मदद पाकर गरीब बेवा की खुशी का ठिकाना ना रहा उसने समाजसेवियों को दुआएं दी और कहा की भगवान तुम्हारा सदैव भला करें और आपका भंडार सदैव भरे रहेl यहां बता दे की मालनपुर के वार्ड क्रमांक 5 हरीराम का पुरा में एक बेवा बेसहारा महिला की बेटी की शादी की खबर जैसे ही वाणी भारती स्कूल संचालक सुनील जैन को लगी तो उन्होंने अपने टीम के सदस्यों से बात की और जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए तैयार किया l

सोमवार को समाजसेवी सुनील जैन, समाजसेवी सोना जैन गरीब परिवार के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात कर उपहार स्वरूप सामान दिया या और कहा की बेटी की शादी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे इस अवसर पर वे सहारा मां की आंखों से आंसू झलक पड़े और उन्होंने कहा कि आप जैसे सहयोग कर्ताओं की वजह से मेरी बेटी की शादी संपन्न हो रही है परमात्मा आप पर अपनी कृपा बनाए रखें और आप सदा सुखी रहे l बीते दिनों वरिष्ठ समाजसेवी शिवनारायण बरेलिया ने भी बेटी की शादी के लिए विवाह में लगने वाला पूरा राशन खरीद कर दिया था और आर्थिक सहायता की थी समाजसेवी द्वारा की गई सहायता को लेकर क्षेत्र के लोग कह रहे हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है वह किसी न किसी रूप में मदद और सहायता के लिए भेज देता हैl आज समाजसेवियों द्वारा की गई सहायता से गरीब की बेटी का विवाह संपन्न होने जा रहा है

[gtranslate]