भिंड : पुलिस अधीक्षक महोदय श्री असित यादव के निर्देशन में एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री संजीव पाठक, श्रीमान एसडीओपी मेहगाँव श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन में अवैध हथियार रखने वाले एवं हथियार की दम पर लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे मेहगाँव पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है
यह कि दिनांक 20.02.24 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमे एक व्यक्ति पिस्टल की नोक पर उसे लहराते हुये बस कन्डेक्टर एवं सवारियो को डरा धमका रहा था, मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी मेहगाँव आशुतोष शर्मा को निर्देशित किया गया था जिसके पालन में आरोपी को दिनांक 20.02.24 को मेहगाँव पुलिस द्वारा गल्ला मंडी मेहगाँव से गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस के जब्त की गई है। आरोपी के विरूद्ध थाना मेहगाँव पर अपराध क्र. 39/23 धारा 25 (1) (बी) ए आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी पर पूर्व मे हत्या एवं चोरी के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
सहनीय भूमिका – आशुतोष शर्मा, एएसआई राजेंद्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. प्रदीप पचौरी, आर.एस. गौरीशंकर, आर.एस. पद्म सिंह, शिवदयाल, आर.एस. मंगलवार, आर.सी. शिवकुमार शर्मा