कुल 874 परीक्षार्थियों में से 857 उपस्थित एवं 17 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
भिंड : राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) भिण्ड जिले के पीएम सीडीई एमजेएस पीजी कॉलेज, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित हुई। जिसमें कुल 874 परीक्षार्थियों में से 857 उपस्थित रहे एवं 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पीएम सीडीई एमजेएस पीजी कॉलेज भिण्ड में 480 परीक्षार्थियों में से 472 उपस्थित रहे एवं 08 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड में 394 परीक्षार्थियों में से 385 उपस्थित रहे एवं 09 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिले में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई।