Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भिंड : 30 एमपी बटालियन एनसीसी ने मनाया 9 वां पूर्व सैनिक दिवस

भिंड : आज 14 जनवरी को पूर्व सैनिकों ने जिला मुख्यालय पर सैनिक कल्याण कार्यालय पर भारी संख्या में इकट्ठा हो कर बहुत ही धूमधाम से पूर्व सैनिक दिवस मनाया तथा इस समारोह में सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन ए के उपाध्याय जी ने जिले के सभी पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों की बहुत सराहना की तथा भिंड जिले को सबसे ज्यादा मातृभूमि की रक्षा में शहादत देने वाला जिला बताया तथा ई सी एच डा चैतन्य ने पूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल योजना के बारे में बताया।

30 एमपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ ( विशिष्ट सेवा मेडल)ने बताया कि भिण्ड जिले के युवाओं में शुरू से ही देशभक्ति का जज्बा रहा है। यही कारण है कि यहां के युवा सबसे ज्यादा सेना में नौकरी करते हैं। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा शहीद यदि किसी जिले में हैं तो यह गौरव भी भिंड जिले को प्राप्त है।

आजादी के बाद चाहे 1962 में भारत चीन की लड़ाई हो या फिर 1965 में भारत पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध हो। यहां तक कि भारतीय सेना के जितने भी बड़े ऑपरेशन हुए हैं, उनमें भिंड के जवानों ने अपनी भूमिका निभाई है

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल भारत सिंह यादव ने अपने संबोधन में विश्व की नंबर एक सेना हमारी भारतीय सेना है कहकर अनेक सैन्य उदाहरण देकर सभी पूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों को एवं सैनिकों में जोश भर दिया स्वागत भाषण की शुरुआत पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह ने की तथा मंच संचालन किया तथा आभार कैप्टन देवेन्द्र सिंह तोमर ने किया कार्यक्रम के अंत में सभी वीर नारियों को मुख्य अतिथि कर्नल भारत सिंह यादव सोल और श्री फल देकर सम्मानित किया तथा सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।

इस मौके पर कैप्टन कप्तान सिंह, कैप्टन बादशाह खान, कैप्टन नेत रामसूबेदार पुष्पराज सिंह हवलदार संदीप नायक सनी सिकरवार ओर पूर्व सैनिक एवं शहीद वीर नारियाँ समलित हुई।

[gtranslate]