मालनपुर : औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित सुप्रीम पीपीडी कंपनी के गोदाम में बुधवार को अल सुबह अचानक आग भड़क उठी जिससे कंपनी के गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया।मौके पर फायर स्टेशन की टीम ले बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में संचालित सुप्रीम पीपीडी कंपनी के गोदाम में अज्ञात अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क उठी आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा लाखों रुपए के गद्दों में लगाए जाना वाला फॉम जलने लगा आग कंपनी के दूसरे हिस्सों में बढ़ती तब तक मालनपुर फायर स्टेशन की टीम ने दमकल गाड़ियों से पानी की बौंछार कर आग पर काबू पाया । अग्नि दुर्घटना से कंपनी में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।