मुरैना। प्रदेश सरकार द्वारा 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक राजस्व महाअभियान 3.0 संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने समस्त राजस्व अधिकारियों को टीएल बैठक में निर्देश दिये कि नामान्तरण, बटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम के प्रकरणों में समस्त एसडीएम पटवारियां की बैठक लें और अधिक से अधिक से लोगों के राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पाया कि 142 पटवारियों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं की है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि उन पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की गई है, यह अभियान 15 दिसम्बर को पूर्ण हो रहा है। फार्मर रजिस्ट्री पर राजस्व अधिकारी विशेष ध्यान दें। बैठक में कलेक्टर ने स्वामित्व योजना, पीएम किसान, ई-केवायसी, खसरा आदि लिंक, भूमि संबंधी आवंटन पर विस्तार से समीक्षा की। उन्हांने आयुष्मान कार्ड और 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड की भी समीक्षा की।