पदीय कर्तव्य में लापरवाही करने के कारण की गई कार्रवाई
भिंड : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्री जगदीश कुमार गोमे ने पदीय कर्तव्य में लापरवाही करने के कारण श्री कोमल सिह सचिव ग्राम पंचायत करियावली जनपद पंचायत लहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्री जगदीश कुमार गोमे ने बताया है कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार अनुसार ग्राम सिकरी ग्राम पंचायत करियावली जनपद पंचायत लहार में सरपंच और सचिव के बीच चल रही खींचतान के कारण विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पडे हुये हैं। पंचायत में पदस्थ सचिव की लापरवाही के कारण, सरपंच एवं सचिव द्वारा हजारों रूपये की राशि निकाल ली है। पिछले दिनों पंचायत में पदस्थ सचिव का वीडियो बायरल हुआ, जिसमें सचिव द्वारा शराब पीकर ओटीपी देने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। ग्राम पंचायत करियावली में साफ-सफाई के नाम से निकाली गई राशि से कोई कार्य नहीं हो रहा है, गली मोहल्लों में गंदगी पसरी हुई है एवं मच्छर पनप रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा प्रभारी मंत्री जी एवं जिलाधीश से कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। इससे प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत करियावली जनपद पंचायत लहार के सचिव श्री कोमल सिंह के द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है।
पदीय कर्तव्य में लापरवाही करने के कारण श्री कोमल सिह सचिव ग्राम पंचायत करियावली जनपद पंचायत लहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला पंचायत भिण्ड नियत किया जाता है, तथा निलंबन अवधि में संबंधित को शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।