Sarfaraz Khan IND vs AUS: 22 नवंबर से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। सरफराज खान प्रैक्टिस के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। नेट्स में गेंद सरफराज की दाईं कोहनी पर आकर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। सरफराज की इंजरी कितनी गंभीर है इसका अभी पता नहीं लग सका है, लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले यह भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय जरूर बन गया है। सरफराज भारतीय टीम के साथ पहली बार ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।
सरफराज हुए चोटिल
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। प्रैक्टिस सेशन में टीम के बल्लेबाज सरफराज खान बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। नेट्स में बैटिंग करते हुए गेंद सरफराज के दाईं कोहनी में जाकर लगी, जिसकी वजह से वह काफी दर्द में दिखाई दिए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। सरफराज की इंजरी ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज की इंजरी कितनी गंभीर है इसका अभी पता नहीं लग सका है। सरफराज का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था। बेंगलुरु में 150 रन की पारी खेलने के बाद वह बाकी चार इनिंग्स में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे।