Monday 17/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

Ind vs aus : बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह चोटिल हुआ स्टार बल्लेबाज

Sarfaraz Khan IND vs AUS: 22 नवंबर से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। सरफराज खान प्रैक्टिस के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। नेट्स में गेंद सरफराज की दाईं कोहनी पर आकर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। सरफराज की इंजरी कितनी गंभीर है इसका अभी पता नहीं लग सका है, लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले यह भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय जरूर बन गया है। सरफराज भारतीय टीम के साथ पहली बार ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।

सरफराज हुए चोटिल

पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। प्रैक्टिस सेशन में टीम के बल्लेबाज सरफराज खान बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। नेट्स में बैटिंग करते हुए गेंद सरफराज के दाईं कोहनी में जाकर लगी, जिसकी वजह से वह काफी दर्द में दिखाई दिए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। सरफराज की इंजरी ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज की इंजरी कितनी गंभीर है इसका अभी पता नहीं लग सका है। सरफराज का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था। बेंगलुरु में 150 रन की पारी खेलने के बाद वह बाकी चार इनिंग्स में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे।

[gtranslate]