गोहद : सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार भिण्ड जिले के जनपद पंचायत गोहद में एलिम्को एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र भिण्ड के संयुक्त पेशेवर दल द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन एडिप योजनातर्गत किया गया।
इस शिविर में 80 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकित किया गया जिन्हें आगामी वितरण शिविर में सहायक उपकरण वितरण की कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर गोहद जनपद पंचायत से समग्र अधिकारी श्री अंशुल जैन, श्री मनीश सिंह कुशवाह, प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचम सिंह, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री गंगाराम, श्रीमती मुनमुन कुमारी, श्रीमती संगीता यादव श्री अर्जुन एलिम्को से डॉ दीपक गुप्ता एवं श्री कृष्णा गौर उपस्थित रहे।