भिंड : भारत विकास परिषद शाखा भिंड द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की श्रंखला को अनवरत रखते हुए आज शासकीय हाई स्कूल परा में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से करते हुए प्राचार्य परमानंद दीक्षित ने बताया कि प्राचीन भारतीय संस्कृति में गुरु और शिष्य के संबंधों का आधार उनके द्वारा दिए जाने वाले संस्कार थे। जीवन में एक अच्छा शिक्षक अपने हर शिष्य को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान उपलब्ध करवाने का प्रयास करता है, जिससे कि उसके शिष्य का भविष्य उज्जवल हो और वो सफलता के नित नये आयाम स्थापित करके जीवन को सही मार्ग पर ले जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद के वरिष्ठ सदस्य व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ डी के शर्मा ने बताया कि आज के आधुनिक समय में किसी भी कामयाब व्यक्ति के जीवन पर नजर डाले, किसी भी छात्र के जीवन को सफल बनाने में शिक्षक बहुत ही अहम किरदार निभाता है। शिक्षक अपने छात्र को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें देश का अच्छा नागरिक बनाता है। एवं बरसात के मौसम में होने वाली मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियो के बचाव हेतु बच्चों को जागरूक किया।
कमलेश सैंथिया में भारत विकास परिषद की संरचना पर प्रकाश डालते हुए परिषद के क्रियाकलापों के बारे में सभी को अवगत कराया। जिसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य स्वरूप में विद्यालय से विभिन्न कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों कु.दिशा, खुशबू,राजाबाबू, अंजली,सत्येंद्र, शिवम,गौरी, ज्योति, रूबी,रिंकू को उपस्थित अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही दो श्रेष्ठ शिक्षकों में श्रीमती गीता, श्रीमती साधना सिंह व ग्रामीण युवा समन्वयक अटेर खेल एवम युवा कल्याण विभाग से नीरज सिंह बघेल को शिक्षक सम्मान हेतु नामांकित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव राजमणि शर्मा ने किया कार्यक्रम के समापन में सभी ने गुरुओं के सम्मान व सदाचार की शपथ ली व सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान का गायन हुआ ।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष कमलेश सैंथिया, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जोशी
सचिव राजमणि शर्मा, सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।