Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

भिंड : आनंद विभाग भिण्ड द्वारा विश्व आत्महत्या निषेध दिवस मनाया गया

भिंड : जिला समन्वयक आनंद विभाग भिण्ड संजय पंकज ने बताया कि आजकल के माहौल को देखते हुए कितने आपाधापी के बीच मनुष्य अपने काम के प्रति थोड़ा सा चिंतित हो जाता है और वह अवसाद की ओर जाने लगता है तो उसे आत्महत्या करने जैसा प्रतीत कि अब इस दुनिया में कुछ नहीं बचा आप तो मरना ही ठीक है इस घटना को समझाते हुए छात्र-छात्राओं को संजय सिंह द्वारा बताया गया की आत्महत्या निषेध दिवस पूरे संपूर्ण भारत में नहीं विश्व में मनाया जा रहा है आत्महत्या की दर इतनी तेजी से बढ़ रही है उसको कम करने के लिए हम सबको आनंदमय जीवन और आनंद ताली बजा दे तो बड़ा आनंद आ जाता है आनंद ताली बजाते ही अंदर की खुशी अपने आप जागृत होती है जितने टेंशन होते हैं उतने प्रकार के टेंशन दूर हो जाते हैं इन्हीं टेंशनों को दूर करने के लिए आनंद ताली अवश्य बजे इसी तारतम में आनंदक चंद्रकांत बौहरे के द्वारा रूप रेखा रखी गई और उन्होंने बोलते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन कभी भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए, जीवन में सुख और दुःख आते जाते रहते हैं। व्यक्ति आत्म हत्या जैसी मनोवृत्ति को परस्पर संपर्क और संवाद के माध्यम से दूर कर सकता हैं । प्रतिवर्ष 10 सितंबर को विश्व आत्म हत्या निषेध दिवस मनाया जाता है और इसकी शुरुआत वर्ष 2003 में संयुक्त राष्ट्र संघ की इकाई डब्ल्यू..एच.ओ द्वारा की गई। कि अपने जीवन को उमंग की तरह जिए किसी भी तरीके से मानसिक टेंशन नहीं लेना चाहिए और अगर मानसिक टेंशन होता है तो तुरंत आनंद ताली बजा दी जाए इसी तारतम में आनंदक ने कहा की आनंद ताली बजाने से अंदर की ऊर्जा आनंदमय हो जाती है और हमें एक मानसिक तनाव से दूर करती है और आत्महत्या के लिए जो हम सोचते हैं उसको कुछ पल के लिए दूर किया जा सकता है और निश्चित ही वह पल निकल गया आत्महत्या से दूर हो जाएगा ऑस्टिन इंटरनेशनल स्कूल संचालक श्री शैलेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि इन सबको सुनने के बाद अगर हम पालन करते अगर फिर भी आत्महत्या करने का मन में विचार आत है तो वह अपने दोस्तों सहपाठियों और परिवार में एवं अभिन्न मित्र वितरित की गई आत्महत्या निषेध दिवस का स्थान ऑस्टिन इंटरनेशनल स्कूल, में किया गया स्टाफ के साथ-साथ पालक भी मौजूद रहे शानदार कार्यशाला का आयोजन बताया गया कि इन सबको सुनने के बाद अगर हम पालन करते अगर फिर भी आनंदक श्री गिरजा शंकर शर्मा एवं नीरज उपस्थित हुए।अंत में उपस्थित लोगों का आभार संचालक श्री शैलेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।

[gtranslate]