Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

ग्वालियर : कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मिट्टी के गणेश जी बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाने के लिए वर्कशॉप आयोजित

ग्वालियर : पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पंहुचाने एवं नागरिकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति बनाई। ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाने के लिए शुक्रवार को विजयनगर एक्सटेंशन पार्क चेतकपुरी में आयोजित वर्कशॉप में कलेक्टर श्रीमती चौहान शामिल हुईं। साथ ही कार्यशाला में भाग लेने आईं महिलाओं के साथ बैठकर चिकनी मिट्टी से गणेश जी की मूर्तियाँ बनाईं। साथ ही अपील की कि शहरवासी गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर अपने-अपने घरों में मिट्टी के गणेश जी स्थापित करें।

 कलेक्टर श्रीमती चौहान ने ईको फ्रेंडली कार्यशाला में मौजूद महिलाओं एवं छात्राओं से भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों में तो ईको फ्रेंडली मिट्टी के भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें हीं, साथ ही अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाओं और आर्ट से जुड़ी छात्राओं ने हिस्सा लिया।

   ग्वालियर शहर और जिले के पर्यावरण को प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं कैमिकल से पहुँचने वाली हानि से बचाने के लिए सामाजिक संस्था विपिन एकता विकास परिषद द्वारा ईको फ्रेडली गणेश जी बनाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को विजयानगर पार्क में आयोजित वर्कशॉप में शहरवासियों को मिट्टी के गणेश जी बनाने की विधि समझाई। साथ ही गणेश उत्सव के समापन के अवसर पर अपने अपने घरों में ही मिट्टी के गणेश जी विशर्जित करने का संकल्प भी दिलाया।

 वर्कशॉप में विपिन एकता विकास परिषद की सुश्री रानू नाहर ने सभी को गणेश जी की प्रतिमा बनाना सिखाया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता चौहान, श्रीमती स्वराज गुप्ता, श्रीमती अंजली गुप्ता, श्रीमती विनिता तायल, श्रीमती मेघा खंडेलवाल सहित बडी संख्या में समाज सेवी महिलायें उपस्थित रहीं।

[gtranslate]