टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. उन्होंने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी और अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे. हालांकि, क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बावजूद, वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फॉर्च्यून इंडिया की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने 2023-24 में 66 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है, जो भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है.
पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 38 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और महान बैटर सचिन तेंदुलकर 28 करोड़ रुपये टैक्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उनके अलावा, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 23 करोड़ रुपये के साथ चौथे और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 13 करोड़ रुपये के साथ पांचवें स्थान पर हैं. इस सूची में सिर्फ सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स को शामिल किया गया है.