Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

ग्वालियर : लाखों लोंगो ने दी विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार के निवास पर जन्मदिन की बधाई

दिव्यानंद अर्गल

ग्वालियर :- ग्वालियर में बुधवार को कांग्रेस विधायक डा. सतीश सिंह सिकरवार के जन्मदिवस पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, उनके निवास पर मेला सा लगा, वह अपने समर्थकों के बीच में रीयल हीरो के रूप में नजर आये। जन्मदिन की बधाई देने आये हजारों लोग उनकी एक झलक देखने को आतुर दिखे। लगभग एक हजार केक डा. सिकरवार ने काटे, यह केक उनके समर्थक लाये देर रात्रि 12 बजे से शुरू हुआ। जन्मदिवस पर बधाईयों का सिलसिला देर रात्रि 12 बजे तक चला। इस आयोजन में 80 हजार से भी ज्यादा स्त्री पुरूष व बच्चों ने आकर अपने प्रिय नेता को जन्मदिवस की बधाई दी।

कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार का जन्मदिन हजारों लोगों ने पुष्पहार पहनाकर, केक काटकर एवं आतिशबाजी चलाकर मनाया। शहर और अंचल के कांग्रेस नेताओं समेत अन्य राजनीतिक दलों के नागरिकों ने विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार को ललितपुर काॅलोनी लश्कर निवास पर पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ता ढोल-ताशे और बैंड-बाजों के साथ हजरों की संख्या में जत्थों के रूप में आतिशबाजी चलाते हुये पहुंचे और सेल्फी के साथ केक काटे।

स्नेहीजनों द्वारा बड़े-बड़े पुष्पहार पहनाये और फूलों की वर्षा के साथ गुलदस्ते भेंट किये। इससे पहले विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार अपनी माताजी श्रद्धेय स्व. श्रीमती रामकुमारी सिकरवार की जे.बी.आई.टी.एम काॅलेज परिसर स्थित छत्री पर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। साथ ही भगवान अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना की।

इसके साथ ही गरीबों में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया और कन्या एवं गौपूजन किया तथा साधु-संतों से आर्शीवाद लिया। ललितपुर काॅलोनी निवास पर डाॅ. सिकरवार को जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से देर रात तक लोगों के आने-जाने का तांता रहा। शाम को हजारों लोगों की मौजूदगी में विधायक डाॅ. सिकरवार ने केक काटा। बुर्जुग, महिला, पुरूष, बच्चों, युवाओं की बड़ी संख्या के अलावा तमाम समाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों, व्यापारियों, खेल संगठनों एवं दिव्यांगजनों ने विधायक डाॅ. सिकरवार के निज निवास पर पहुंचकर जोरदार स्वागत किया।

स्वागत करने व बधाई देने के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर सहित प्रदेश कई जिलों से हजारों स्नेहीजन पहुंचे। इसके साथ ही कई समाज के पदाधिकारियों, सामाजिक संस्था एवं धर्म गुरूओं ने शॉल एवं श्रीफल भेंट कर विधायक डाॅ. सिकरवार को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने जे.एच. परिसर में मरीजों एवं उनके अटेंडरों को भोजन वितरण किया। विधायक डाॅ. सिकरवार के जन्मदिन पर प्रातः 8 बजे से स्नेहभोज का आयोजन शुरू हुआ, जो देर रात 12 बजे तक चलता रहा। हजारों की संख्या में कार्यक्रम में पधारे गणमान्य नागरिक स्नेहभोज में शामिल हुये। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी के प्यार और स्नेह के लिये मैं आप सभी का हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूं और अपेक्षा करता हूॅ कि मुझ पर आप सभी का इसी तरह स्नेह और आर्शीवाद बना रहेगा।

[gtranslate]